जो कर अधिवक्ता टैक्स से संबंधित विषयों को जितना पढ़ेगा उतना ही वह आगे बढ़ेगा : हर्ष शर्मा
जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों से बोले उप्र कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा
उप्र कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा को भगवान परशुराम की प्रतिमा देते जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा


मुरादाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। करावंचन करने में बिल्कुल भी सहयोग न करें, क्योंकि इससे विधि व्यवसाय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। आप अपनी जोरदार पैरवी एवं कलम की ताकत से व्यापारी वर्ग को लाभ दिला सकते हैं। इसके लिए आपको अध्ययन करना पड़ेगा। जो कर अधिवक्ता टैक्स से संबंधित विषयों को जितना पढ़ेगा उतना ही वह आगे बढ़ेगा। यह बातें उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने रविवार को जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

हर्ष शर्मा ने आगे कहा कि कर अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कर अधिवक्ताओं को विधि व्यवसाय के क्षेत्र में अगर कोई परेशानी आती है तो वह अपनी बार के द्वारा पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को अवश्य अवगत कराएं ,जिससे प्रदेश की सभी संबद्ध बार मिलकर विधि व्यवसाय में आने वाली समस्याओं से सरकार को अवगत करा सके, क्योंकि कर अधिवक्ता व्यापारी वर्ग और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी है, देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कर अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन जब से अस्तित्व में आया है , तब से लगातार विधि वाणी वेबीनार जूम मीटिंग में देश के टैक्स एक्सपर्ट द्वारा अधिवक्ताओं का निःशुल्क ज्ञानवर्धन करता चला आ रहा है। मुझे आज बहुत खुशी है कि हमारी विधि वाणी को लगातार चलते हुये 5 वर्ष पूर्ण हो गये है, आप सभी लोग विधि वाणी वेबीनार से जुड़े और ज्ञान वर्धन करें।

इस अवसर पर जोनल टैक्स के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा प्रदेश कार्य करणी सदस्य, आदित्य शर्मा, क्षितिज शर्मा, विशाल शर्मा, नवनीत शर्मा, राजीव बिश्नोई, मो सलमान एवं एल्डर कमेटी के चेयरमेन संजीव महेश्वरी एवं एल्डर कमेटी के सदस्य संजीव बिहारी भटनागर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल