Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने रविवार को पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ उनकी पत्नी मित्रा घोष भी उपस्थिति रही।
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों से बातचीत की।
उन्होंने विशेष रूप से हड्डी रोग उपचार, पुनर्वास और आघात प्रबंधन के क्षेत्र में रोगियों की देखभाल के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों, बुनियादी ढाँचे और विशेषज्ञ सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
राज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन को आउटरीच कार्यक्रमों को और मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि समाज के वंचित वर्गों तक भी विशिष्ट हड्डी रोग की देखभाल पहुँच सके। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल प्रबंधन को समाज सेवा के उनके प्रयासों में राजभवन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के समर्पण की गहरी सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा