प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को स्वच्छ बनाकर हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे पर्व: सैनी
-मुख्यमंत्री ने गांव कलाल माजरा में सुना कार्यक्रम मन की बात चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी संकल्प लेते हैं कि प्रदेश को स्वच्छ बनाकर पर्वों को हर्षोल्लास क
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा के गांव कलालमाजरा में मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए


-मुख्यमंत्री ने गांव कलाल माजरा में सुना कार्यक्रम मन की बात

चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी संकल्प लेते हैं कि प्रदेश को स्वच्छ बनाकर पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। प्रदेश में 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान भी चलाया गया है। देश व प्रदेश में सरकार नॉनस्टॉप तीन गुणा गति के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा।

मुख्यमंत्री रविवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव कलाल माजरा में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके जीवन पर डॉ. केवल कृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरपंच कुलदीप द्वारा गांव की ओर से रखी मांगों को संबंधित विभाग को भेजकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को करवाने में सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। पिछले 10 महीने में गांव में 1 करोड़ 1 लाख रुपए से विकास कार्यों को करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देश के करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अच्छे कार्य करने वाले युवाओं की कहानी देशवासियों को सुनाते हैं ताकि उनसे प्रेरणा लेकर अन्य युवा तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकें।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किडनी के मरीजों को सभी सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में डायलीसिस फ्री में किया जा रहा है। युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी इलाकों में समुचित विकास सुनिश्चित हो और सभी विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार तरीके से स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा