युवा कांग्रेस ने बाइक रैली निकालकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार, 31 अगस्त (हि. स.)। युवा कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में निकाय चुनाव में भी धांधली होने का आरोप लगाया। रविवार काे युवा कांग्रेस क
बाइक रैली के दौरान


हरिद्वार, 31 अगस्त (हि. स.)। युवा कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। युवा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में निकाय चुनाव में भी धांधली होने का आरोप लगाया।

रविवार काे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ निकाय चुनाव में धांधली और वाेटाें की चाेरी का आराेप लगाकर प्रदर्शन किया। इस दाैरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के शहीद उधम सिंह चौक से लेकर नगर कोतवाली तक बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरिद्वार में भी निकाय चुनाव में बहुत धांधली हुई है। चुनाव आयोग ने जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया। प्रत्येक वार्ड में सैकड़ों लोगों के नाम हटा दिए गए, जिससे वह वोट डालने से वंचित रहे। यह सब भाजपा सरकार के इशारे पर हुआ।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा में जहां भी सरकार बनाई, वहां वोट चोरी हुई है। जनता के साथ विश्वासघात किया गया है। राजबीर सिंह चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा और वरुण बालियान ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की पोल खोल दी। अब चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो गई है।

इस माैके पर पार्षद सुनील कुमार, पुनीत कुमार, बीएस तेजियान, लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अंकित, तरुण व्यास, सोहेल कुरैशी, अश्विन कौशिक, सोनू पालीवाल, रोहित, रविराज, अनुज, वसीम, नरेश, रविबाबू शर्मा और समीर आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला