ठगी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़े ऑनलाइन शेयर बाजार घोटाले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में नागरिकों को प्री-लॉन्च आईपीओ और शेयर बाजार निवेश के बहाने उनकी मेहनत की कमाई ठग ली गई थी।
ठगी के मामले में आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़े ऑनलाइन शेयर बाजार घोटाले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में नागरिकों को प्री-लॉन्च आईपीओ और शेयर बाजार निवेश के बहाने उनकी मेहनत की कमाई ठग ली गई थी। गिरफ्तार आरोपित की पहचान ऋषि रणधीर सिंह के रूप में हुई है, जो पुणे, महाराष्ट्र के इंदिरा नगर का निवासी है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक वरिष्ठ नागरिक से 27 लाख की ठगी के बाद हुई है। शिकायतकर्ता को फेसबुक और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए लुभाया गया और उन्हें फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद उसे एक फर्जी निवेश टिप्स ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे आईपीओ फंडिंग और लाभ निकासी के बहाने धीरे-धीरे निवेश करने के लिए उकसाया गया।

ठगों ने शिकायतकर्ता से ऑनलाइन के माध्यम से कई बैंक खातों में पैसे जमा करवाए। जब पीड़ित ने अपने निवेश की राशि निकालने की कोशिश की तो ठगों ने धमकियां दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।

डीसीपी के अनुसार जांच के दौरान, ऋषि रणधीर के नाम से एक खाता सामने आया। जिसमें शिकायतकर्ता के खाते से 8 लाख प्राप्त हुए थे। गहन प्रयासों के बाद, उसकी मौजूदगी दिल्ली के करोल बाग में ट्रेस की गई। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ऋषि ने बताया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। लालच में आकर वह दो व्यक्तियों के संपर्क में आया। जिन्होंने उसे 30,000 प्रति माह कमाने का लालच देकर एक करंट बैंक खाता खोलने के लिए राजी किया था। इसके बाद उसने खाता खोलने के बाद आरोपितों को सौंपा। पुलिस अब इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी