Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। अर्बन एस्टेट स्थित उचाना विधायक देवेंद्र अत्री के आवास के बाहर लगे साइन बोर्ड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वोट चोर का स्टीकर लगाए जाने से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। भाजपा विधायक ने कहा कि यह ओछी मानसिकता है।
शनिवार देर शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह वोट चोर के स्टीकर लगा दिए। इसमें उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री के अर्बन एस्टेट स्थित निवास के बाहर साइन बोर्ड और फोटो के नीचे भी वोट चोर का स्टीकर लगा दिया। इसकी वीडियो वायरल हो गई तो कार्यकर्ता खफा हो गए। उचाना विधानसभा समेत जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता विधायक के आवास पर पहुंचे और यहां कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि यह ओच्छी मानसिकता है। उनके वोट चोरी नहीं हुए बल्कि उनके पल्ले वोट ही नही बचे हैं। ये भ्रामक प्रचार करने में लगे हैं। लोकसभा चुनावों में भी इन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम किया। अब फिर से ये जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढ़ रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। उचाना विधानसभा में उनकी जीत विपक्षियों को हजम नहीं हो रही है। ये बड़े लोग विधानसभा को अपनी जागीर समझते हैं लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार को सुपोर्ट करने के सवाल पर देवेंद्र अत्री ने कहा कि चुनाव लडऩे का हर किसी को अधिकार है। उचाना अकेली ऐसी सीट नहीं हैए जहां निर्दलीय का असर देखने को मिलाए कई और भी ऐसी सीट रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा