ग्रामीणों ने खुद भरी सड़क की दरारें, सिंचाई विभाग की लापरवाही उजागर
मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जमालपुर–रामपुर संपर्क मार्ग पर करजी और हसौली गांव के पास बाढ़ से कटी सड़क की मरम्मत रविवार की शाम ग्रामीणों ने अपने स्तर से कर डाली। गड़ई नदी के जलप्लावन से मार्ग कट जाने के बाद से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
सिमेन्ट की बोरी से सड़क के गढ्ढों को भरते ग्रामीण।


मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जमालपुर–रामपुर संपर्क मार्ग पर करजी और हसौली गांव के पास बाढ़ से कटी सड़क की मरम्मत रविवार की शाम ग्रामीणों ने अपने स्तर से कर डाली। गड़ई नदी के जलप्लावन से मार्ग कट जाने के बाद से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

बाढ़ उतरने के एक सप्ताह बाद भी जब सिंचाई विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हुई, तो करजी ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल हसन ने ग्रामीणों को साथ लेकर पहल की। स्थानीय बिल्डिंग मैटेरियल संचालक बंटी दूबे ने खराब हो चुके सीमेंट की बोरियां उपलब्ध कराईं। ग्रामीणों ने सामूहिक सहयोग से गड्ढों को भरकर मार्ग को आंशिक रूप से दुरुस्त कर दिया।

मरम्मत कार्य के बाद अब दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि चार पहिया वाहनों का संचालन फिलहाल संभव नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन सामूहिक प्रयास से अब स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा