Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भी की भागीदारी
वाराणसी,31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मैदागिन स्थित प्रजापति धर्मशाला में रविवार को सुखद नजारा दिखा। काशी मानव विकास समिति की ओर से आयोजित ‘बाल संसद’ के तीसरे संस्करण में बच्चों ने अपनी बात बेबाकी से रखी और समस्याओं के रचनात्मक समाधान सुझाए। इस सत्र में, बाल संसद के पुराने और नए सदस्यों ने मिलकर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की। बाल संसद के बाद आयोजित सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भी बच्चों का उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में मिहिर, अर्चित, आरोही, कौशल, जयश, नवीन, और आयुष को विजेता घोषित किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पेंसिल बॉक्स और पानी की बोतल भेंट की गई।
समिति के अध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति ने बताया कि बाल संसद का उद्देश्य बच्चों में लोकतंत्र की समझ और नेतृत्व की भावना विकसित करना है। इस बार भी बड़ी संख्या में बच्चों ने इस मंच का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण कराया। 37 बच्चों ने बाल संसद में अपनी रुचि दिखाई। इस सत्र में, मार्शल पद के लिए उमंग, तनिष्का, श्रेयांशु, पायल, तृप्ति, उत्कर्ष, अर्णब, आयुष, और काव्यांजलि को चुना गया। उन्हें उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का भी भान कराया गया, जो बच्चों के बीच जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि बाल संसद ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास जगाया है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया है। उन्होंने ‘बाल संसद’ के प्रतिभागी बच्चों के उत्साह और लगन की सराहना की, जिनके बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था। साथ ही, उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन पर विश्वास दिखाने के लिए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी