Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रेस क्लब हरोली की नई कार्यकारणी का गठन रविवार को प्रेस क्लब टाहलीवाल भवन में हुआ। नई कार्यकारिणी का गठन प्रेस क्लब के मुख्य सरंक्षक दिनेश गौतम की अगुवाई में हुआ। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से नरायण प्रभाकर को क्लब के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। जबकि नवीन महें को महासचिव बनाया गया।
प्रेस क्लब हरोली के नवनियुक्त अध्यक्ष नरायण प्रभाकर ने पद संभालते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की वह प्रेस क्लब की गरिमा में रह कर कार्य करेंगे व क्लब के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रेस क्लब हरोली क्षेत्र में एकतजुटता से काम करेगा । उन्होंने कहा कि जल्द ही क्लब की नई कार्यकारिणी भी घोषित कर दी जाएगी।
बता दें कि नरायण प्रभाकर करीब 25 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों की समस्याओं और परेशानियों को अपनी कलम के माध्यम से उठाकर समाधान करवा चुके हैं। इस अवसर पर अश्वनी प्रभाकर, नरेश सिंघा, सुलिंन्द्र सिंह चोपडा, राजीव राणा, पंकज चोपडा अन्य उपस्तिथ रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल