Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,31 अगस्त (हि.स.)। जिले के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के वार्ड नंबर 2 में ठनका गिरने से हीरा यादव 58 वर्ष की मौत हो गई तथा रामायण पासवान और नगीना पासवान घायल हो गए। वहीं इसी पंचायत के लौकरिया गांव के वार्ड नंबर 11 में ठनका गिरने से रमेश राम के पुत्र नीतीश कुमार 15 वर्ष की मौत हो गई।
स्थानीय मुखिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कृतपुर पंचायत के गोइठाहां गांव वार्ड नंबर 5 निवासी हीरा यादव रविवार की सुबह दही बेचने के लिए घीवाढार जा रहे थे। इसी बीच बरसात शुरू हुई और बिजली चमकने लगी तो रास्ते में एक झोपड़ी में छुप गए। वहीं पर घीवाढार गांव वार्ड नंबर 2 निवासी रामायण पासवान 60 वर्ष और नगीना पासवान 50 वर्ष छुपे हुए थे। अचानक ठनका गिरने से हीरा यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि रामायण पासवान और नगीना पासवान दोनों घायल हो गए। दोनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति ठीक है।
मुखिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हीं के पंचायत के लौकरिया गांव वार्ड नंबर 11 में एक 15 वर्षीय किशोर रमेश राम के पुत्र नीतीश कुमार की मौत ठनका गिरने से हो गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसआई राजेश कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया।घटना को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इधर मौत की खबर जैसे ही उनके मृतको के घर पहुंची कि उनके घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। प्रकृति की लीला ऐसी हुई कि दोनों घटनाएं एक ही पंचायत में हुई ,लेकिन दोनों मृतक अलग-अलग गांव के हैं। मृतक हीरा यादव के दो पुत्र मंतोष कुमार और कमलेश कुमार हैं। मृतक की पत्नी लाल झारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही नीतीश के पिता बाहर मजदूरी करने गए हैं। घर में उसकी मां और भाई हैं। पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मुखिया वीरेंद्र कुमार एवं कृतपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव स्थानीय ग्रामीण स्वतंत्र यादव ने प्रशासन से दोनों मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार