Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के घोघा थाना क्षेत्र के भागलपुर पीरपैंती मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वाले की पहचान जमसी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह राजपूत के पुत्र रोशन सिंह (26) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदार के यहां से वापस घर लौट रहे थे। तभी भागलपुर-घोंघा मुख्य मार्ग एन एच-80 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक का शव रविवार को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है। मृतक के चाचा लाल बहादुर सिंह ने बताया कि वह पीरपैंती अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था वापस लौटने के क्रम में ट्रक ने धक्का मार दिया घोंघा पुलिस घर पर पहुंची और उन्होंने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे।
मृतक की एक छोटी बच्ची है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। इधर, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर