नालंदा में मानसिक रूप से विक्षिप्त 10 वर्षीय बच्ची लापता
नालंदा, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले में हरनौत प्रखंड अंतर्गत पंचशील मुहल्ले से रविवार कि सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची हरनौत बाजार से लापता हो गई है। उक्त बच्ची के परिजन किसी अनहोनी आशंका को देखते हुए एक आवेदन हरनौत थाना में देकर न्याय की गुहार ल
नालंदा में मानसिक रूप से विक्षिप्त 10 वर्षीय बच्ची लापता


नालंदा, 31 अगस्त (हि.स.)।

जिले में हरनौत प्रखंड अंतर्गत पंचशील मुहल्ले से रविवार कि सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची हरनौत बाजार से लापता हो गई है।

उक्त बच्ची के परिजन किसी अनहोनी आशंका को देखते हुए एक आवेदन हरनौत थाना में देकर न्याय की गुहार लगाई है।

लापता बच्ची के पिता रजनी ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो परिजनों की नजर से ओझल हो बाजार की ओर निकल गई। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू कर दिया पर कहीं पता नहीं चला। थक हारकर हरनौत थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।

हरनौत थानाध्यक्ष रंजीत ने बताया कि बच्ची लापता होने की एक आवेदन थाना में दिया गया है। पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की अनुसंधान में जुट गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे