Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,31 अगस्त (हि.स.)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कालीचाबाद स्थित अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर पर रविवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक मरीजों को इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगने से मौत हो गयी है। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ भी किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन परिजन डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। बाद में पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह द्वारा समझाने पर ओर डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही करने के लिय मोर्चरी भेज दिया है।
रविवार की दोपहर को 1 बजे सनोज सोनकर पुत्र श्री सोनकर निवासी कबिरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर अपने पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर पर पहुंचा था। जहां पर डॉक्टर के द्वारा आपरेशन करने की बात कही गयी।और उन्हें सुई लगाया गया। जिसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों के द्वारा कई बार कहा गया कि उनसे मिलवा दिया जाए। लेकिन नहीं मिलवाया गया। बाद में सीने पर प्रेशर देते हुए बाहर बुलाया गया। जबकि डॉक्टर के द्वारा खुद एम्बुलेंस बुलाकर वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि इनकी मौत हो गयी। वहीं पर चचेरे भाई सुरेश कुमार सोनकर ने बताया हमारे भाई को आपरेशन करने के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। जहाँ उन्हें पथरी का ऑपरेशन कराना था। डॉक्टर के द्वारा उन्हें गलत सुई लगाई गई। उनकी हालत बिगड़ गयी जब हम लोगों को सूचना मिली हम लोग पहुँचे तब तक डॉक्टर के द्वारा जबर्दस्ती एम्बुलेंस से वाराणसी भेज दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। वापस हम लोग यहां आए हैं। डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही चाहते हैं।हमारे भाई की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है।
मृतक का भांजा अजय सोनकर ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन कराना था। जिनका हम सिटी स्कैन कराए थे। आज सुबह 10 बजे इनको लेकर हम लोग हॉस्पिटल आये थे। जहां पर डॉक्टर इनको एक सुई लगाकर ओटी में ले गए। नर्स ने बताया कि ऑपरेशन हो गया है। हमने कहा कि हमसे मिलवा दो तो नर्स ने कहा कि अभी मुलाकात नहीं हो सकती है। थोड़ी देर बाद सीने पर पम्प देते हुए बाहर आये और उनको जबरदस्ती वाराणसी भेज दिए। वहां जाने के बाद डॉक्टर ने कहा कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। डाक्टरों ने कहा जहां से लाये हैं। उनको वहीं ले जाये। हम लोग वापस आ गए हैं। और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही चाहते है। इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि लाइव बाजार थाना अंतर्गत एक अस्पताल पर कुछ परिजन एक पार्थिव शव लेकर हंगामा कर रहे हैं। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस पहुंची है। मेरे और एसडीएम साहब द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर आश्वासन दिया गया है उनके साथ न्याय पूर्ण कार्रवाई की जाएगी। इस बात से सहमत होकर परिजन शांत हाे गये। शव को मोर्चरी भेज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी व अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव