देश में वोट चोरी का रहा कांग्रेस का इतिहास : ओपी राजभर
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की शुरुआत
ओपी राजभर


—आरएसएस पर बयान को लेकर राजभर का पलटवार

वाराणसी, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता पूरे देश को कटघरे में खड़ा करते हों, उनसे क्या उम्मीद करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक (प्रमुख) डॉ मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने वाली सलाह पर ये अभद्र टिप्पणी की । इस अमर्यादित बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। प्रदेश अध्यक्ष हिन्दूवादी संगठनों के सीधे निशाने पर आ गए है।

रविवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं पर जमकर निशाना साधा। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी बयान पर मंत्री ने कहा, वोट चोरी की शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी। सबसे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा किया, फिर बाबा साहब अंबेडकर को हराने के लिए और तीसरी बार वाराणसी में मतपेटी को गंगा में फेंक कर ऐसा किया गया।

राजभर ने कांग्रेस के हालिया बयानों को हताशा से प्रेरित बताते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए झूठ का सहारा लिया जा रहा है। बिहार में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी दिवंगत मां और आरएसएस के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने को उन्होंने कांग्रेस की बौखलाहट बताया। और कहा कि इसी के चलते भाषा का दुरूपयोग किया जा रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बिहार में चुनाव प्रचार में शामिल होने के सवाल पर राजभर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मध्य प्रदेश में प्रचार करते समय उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज कहा था, और वहां भाजपा की सरकार बन गई। अब मुस्लिम वोटों के दबाव में उन्हें बिहार जाना पड़ रहा है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रथ पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव सवार हैं, और यही लोग बिहार में भाजपा की सरकार बनवा देंगे। निषाद पार्टी प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा, “आल इज वेल। कई बार नेता सिर्फ टीवी पर आने के लिए कुछ बयान दे देते हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी