नाले में उतराता मिला युवक का शव
मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर-रानीबाग मार्ग पर रविवार को सहिजनी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास नाले में एक युवक शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक की
मृत युवक लालू की फाईल फोटो


मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर-रानीबाग मार्ग पर रविवार को सहिजनी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास नाले में एक युवक शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि नाले में मिले शव की पहचान जमालपुर निवासी लालू बियार (22) के रुप में हुई है। मृतक के पिता सहिजनी नाले के पास मकान बनवाकर परिवार संग रहते हैं। शनिवार रात करीब 11 बजे जब परिजन ने लालू को चारपाई पर नहीं पाया तो उसकी खोजबीन शुरू की। आज सुबह घर के सामने नाले में उसका शव दिखा। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाेगाें की मदद से शव काे बाहर निकलवाया और माैत का वास्तविक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा