Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक घर की कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबकर एक किशाेरी की माैत हाे गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसील की टीम ने माैका मुआयना देखते हुए अपनी रिपाेर्ट जिला प्रशासन काे भेज दिया है।
कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि उसरापुर मजरे हरदोइया गांव में मनोज कुमार का कच्चा मकान है, जहां रविवार सुबह पांच बजे कच्ची दीवार भर-भराकर गिर गई। मलबे में दबकर मनोज की पुत्री दीपिका (13) घायल हाे गई। घायल काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज के दौरान दीपिका को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से दीपिका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी राजस्व विभाग की टीम ने माैका मुआयना कर रिपाेर्ट दैवीय आपदा से संबंधित नियमानुसार सहायता पीड़ित प्रदान करने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी