थलसेना शिविर के लिए उत्तराखंड के कैडेट्स का दल दिल्ली रवाना
हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आयोजित प्री थल सेना शिविर के समापन के पश्चात रविवार को एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड द्वारा चयनित 91 कैडेट्स का दल दिल्ली रवाना हुआ। यह दल एक सितंबर से प्रारंभ होने वाले थल
कैडेट्स का दल रवाना


हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आयोजित प्री थल सेना शिविर के समापन के पश्चात रविवार को एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड द्वारा चयनित 91 कैडेट्स का दल दिल्ली रवाना हुआ।

यह दल एक सितंबर से प्रारंभ होने वाले थलसेना शिविर में प्रतिभाग करेगा।। शिविर दिल्ली कैंट में भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए कैडेट्स को सैन्य जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जाएगा। ये कैडेट्स अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें इस शिविर में सेना के अनुशासन, हथियारों का प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायरिंग तथा अन्य सैन्य गतिविधियों की गहन जानकारी दी जाएगी।

आज दल के रवाना होने पर कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। दल कैप्टन सुशील कुमार आर्य व डिप्टी कंटिजेंट कमांडर थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल के नेतृत्व में शिविर में प्रतिभाग करेगा। इस अवसर पर कैडेट्स के अभिभावकों के साथ फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन, डायरेक्टर जनरल संजय जैन, प्रो वाईस चांसलर डॉ मनीष पांडेय, कुल सचिव डॉ अमित गौतम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला