Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 31 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार और कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में तीसरे दिन स्वदेशी खेलों का आयोजन और फिटनेस पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को स्वदेशी खेलों के महत्व और फिटनेस की भूमिका पर विस्तार से जानकारी देकर की। इसके बाद पिडडु खेल सहित विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, साथ ही कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।
इस अवसर पर प्रो ललित तिवारी, डॉ हर्षवर्धन, डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनिता रावत, अपूर्व बिष्ट, शिखा बिष्ट, अतुल कुमार, ललित बिष्ट सहित अन्य प्रतिभागी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी