काशी विद्यापीठ में संडे ऑन साइकिल प्रतियोगिता,युवाओं ने उत्साह से की भागीदारी
''बाइकथान 2025'' में एनडीआरएफ के जवानों ने की भागीदारी,स्वयंसेवी संगठनों ने भी की भागीदारी वाराणसी,31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं के क्रम में रविवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ''संडे
संडे ऑन साइकिल प्रतियोगिता में युवा


'बाइकथान 2025' में एनडीआरएफ के जवानों ने की भागीदारी,स्वयंसेवी संगठनों ने भी की भागीदारी

वाराणसी,31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं के क्रम में रविवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 'संडे ऑन साइकिल प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रजत सिंह एवं दीपक कुमार (सहायक अभियोजन अधिकारी जनपद वाराणसी) ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया। प्रतियोगिता पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद के सचिव डॉक्टर नवरतन सिंह ने दोनों अतिथियों को सम्मानित किया। साइकिल प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, कुलसाचिव डॉ सुनीता पांडेय ने बधाई दी।

इसी क्रम में काशी के निवासियों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन शहीद उद्यान, सिगरा से किया गया। रैली में 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में जवानों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य यह भी हैं कि काशी के लोगों को मोटर वाहनों की जगह साइकिल के अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। जिससे शहर में व्याप्त प्रदूषण को नियंत्रित कर लोगों के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। इस 'बाइकथान 2025' साइकिल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी वाराणसी सतेन्द्र कुमार (आईएएस) ने वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर किया। रैली में शामिल जवानों ने पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः सिगरा पहुंच कर इस यात्रा का समापन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी