Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,31 अगस्त (हि.स.)।जिले के हरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर नेपाल से गांजा की खेप लाकर स्थानीय स्तर पर भंडारण करने के बाद आगे इसकी आपूर्ति करने की योजना बना रहा था।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भलुवाहा गांव में एक तस्कर अपने घर में गांजा की बड़ी खेप छिपाकर रखा है। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने भलुवाहा गांव निवासी पप्पू कुमार के घर पर धावा बोला। इस दौरान वहां से 42.166 किलोग्राम से गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान भलुवाहा गांव निवासी सोनेलाल यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है।
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और नेपाल से गांजा की आपूर्ति कर स्थानीय नेटवर्क के जरिए अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करता था। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार