सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों, गैर- शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भाव
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर।


मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों, गैर- शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और आपसी सौहार्द का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं में शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग से वनस्पति विभाग की कशिश ठाकुर ने प्रथम, रसायन शास्त्र विभाग की अनामिका ने द्वितीय और प्रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं पुरुष वर्ग में भौतिकी विभाग के तरुण नेगी प्रथम, पीएचडी जूलॉजी के आर्यन जसवाल द्वितीय और भौतिकी विभाग के पियूष तृतीय रहे।

रस्साकशी में पुरुष वर्ग में एमबीए विभाग (तृतीय सेमेस्टर) विजेता तथा भौतिकी विभाग तृतीय सेमेस्टर उपविजेता रहा जबकि कर्मचारी वर्ग में हेमलता 11 टीम विजेता व ख़ैरावती 11 टीम उपविजेता रही। टेबल टेनिस स्टाफ वर्ग में डॉ. राजेश कुमार एवं राकेश ने प्रथम, डॉ. हितेश ठाकुर एवं निखिल ने द्वितीय, शशिपाल नेगी कुलसचिव हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं डॉ. विकेश कुमार तथा डॉ. नरेंद्र एवं अनीश ने सयुंक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से एमसीए के साहिल शर्मा ने प्रथम, बी.एससी. इंटीग्रेटेड फिजिक्स के आशुतोष ने द्वितीय और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के दिनेश राव ने तृतीय स्थान पाया, वहीं महिला वर्ग में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की हर्षिता ने प्रथम, बी.एससी. इंटीग्रेटेड फिजिक्स की अनुष्का ने द्वितीय और स्तुति बी.एससी. इंटीग्रेटेड फिजिक्स ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में छात्रों के पुरुष वर्ग से बी.एससी. इंटीग्रेटेड के विशाल ने प्रथम, राजेन्द्र बी.एससी. इंटीग्रेटेड फिजिक्स ने द्वितीय और एमसीए के साहिल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्राओं के महिला वर्ग में जूलॉजी विभाग की प्रेरणा वालिया प्रथम, इतिहास विभाग की चंद्रा द्वितीय और एमबीए विभाग की तनवीर कौर तृतीय स्थान पर रही।

शिक्षक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में वनस्पति विभाग के डॉ. हितेश ठाकुर प्रथम, इतिहास विभाग के विकेश राणा द्वितीय तथा भौतिकी विभाग के डॉ. विकेश तृतीय स्थान पर रहे, जबकि गैर-शिक्षक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अनिश कुमार ने प्रथम, कृष्ण कुमार ने द्वितीय और हिरा लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित खेलों में एसपीयू की महिला टीम रसाकशी में और एसपीयू इतिहास विभाग की चंद्रा एक किलोमीटर वॉक में समग्र विजेता रही। कुलपति प्रोफ़ेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने के लिए सभी विजेता खिलाड़ियों से कठोर अनुशासन, दृढ़ संकल्प और परिश्रम को आत्मसात करने की शिक्षा लेनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा