पर्यूषण पर्व के चतुर्थ दिन 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में हुआ अभिषेक व शान्तिधारा
सायंकाल सम्पंन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं का मनमोहा
पर्यूषण पर्व के चतुर्थ दिन 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में अभिषेक व शान्तिधारा में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।


मुरादाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। पर्यूषण पर्व के चतुर्थ दिन रविवार को 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर रामगंगा विहार में प्रथम अभिषेक व शान्तिधारा का आयोजन किया गया। प्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा करने का सौभाग्य सीए आर्यमन मनोज जैन व अर्चित जैन के परिवार व संजू जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पंन हुए, जिन्होंने सभी का मनमोह लिया। अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम पूजन व विधान में अध्यक्ष संदीप जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन, सजल जैन, सर्वाेदय जैन, राहुल जैन, पंकज जैन, अजय जैन, प्रवेश जैन, नमन जैन व महिला अध्यक्ष उषा जैन, मंत्री सुषमा जैन, महिमा जैन, शुभ्रा जैन, रजनी जैन, रमा जैन, रितु जैन, मीना जैन, निधि जैन, आदि उपस्थित रहीं।

वहीं शाम को धार्मिक तम्बोला मोना मोहित जैन व शालिनी मोहित जैन द्वारा किया गया। मंच संचालन महिला मंत्री सुषमा जैन ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल