Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नलबाड़ी (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। असम में नलबाड़ी जिले के राजस्व चक्र अधिकारियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। जिले के आयुक्त निबेदन दास पाटवारी ने आदेश जारी कर अगस्त माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। यह आदेश 30 अगस्त 2025 को (निर्देश संख्या पीईआर-42/81/225-ईएसटी-एनएलबी) के तहत जिला कोषागार अधिकारी को भेजा गया।
आयुक्त के अनुसार, जिले के कई राजस्व चक्र अधिकारियों ने एटीपीएस याचिका, विभिन्न आवेदन और उनके निपटान जैसे आवश्यक कार्य समय पर पूरे नहीं किए। इसी लापरवाही को देखते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।
इस आदेश के बाद नलबाड़ी जिले के कई अधिकारियों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश