राजनीति में आने का मकसद सिर्फ जनता की सेवा: जीतनराम मांझी
भागलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के टाउन हॉल में रविवार को आयोजित जन समर्थन सभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए। इस मौके पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक और महानगर अध्यक्ष सनोज यादव ने मंत्री का फूल-
मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता


भागलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के टाउन हॉल में रविवार को आयोजित जन समर्थन सभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए।

इस मौके पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक और महानगर अध्यक्ष सनोज यादव ने मंत्री का फूल-माला और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें राजनीति में आने का उनका कोई व्यक्तिगत शौक नहीं था। बल्कि वे केवल जनता की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आए।

इसी सेवा भावना के कारण उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री बनने का भी अवसर मिला। मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों और चल रही योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर