Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री सेवा सदन में’ मलयाली समाज के साथ ओणम उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने न केवल पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों में सहभाग किया, बल्कि स्वयं अतिथियों को ओणम के पारंपरिक व्यंजन परोसकर उन्हें घर जैसा अपनापन दिया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित मलयाली समाज और अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आप सबको मेरी ओर से ओणम के इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि आप सब आज मेरे घर, इस ‘जन सेवा सदन’ में आए और इस त्योहार का शुभारंभ यहीं से किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओणम केवल फसल और समृद्धि का पर्व नहीं, बल्कि यह भाईचारे, एकता और साझा खुशियों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 10 लाख मलयाली परिवार रहते हैं, जिन्होंने न केवल अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखा है बल्कि दिल्ली को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध भी किया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज ओणम केवल केरल राज्य का उत्सव नहीं है, बल्कि यह अब पूरे भारत और विश्वभर में फैले मलयाली समाज के कारण वैश्विक पर्व बन गया है। यह समाज अपनी मेहनत, ईमानदारी, सहयोग भाव और राष्ट्रप्रेम के लिए पूरे देश में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर समुदाय को बराबर सम्मान देती है। मलयाली समाज ने दिल्ली को अपनी विविधता, मेहनत और सेवा भाव से और समृद्ध बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर इस पर्व से प्रेरणा लें और दिल्ली को भी ऐसा ही परिवार बनाएं, जहां हर धर्म, हर समाज, हर परंपरा को बराबरी का सम्मान मिले और सब मिलकर दिल्ली को आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने सभी मलयाली परिवारों और नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दस दिनों तक दिल्ली इस पर्व की उमंग और उल्लास में डूबी रहेगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव