Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के विभिन्न जिलों में साेमवार काे भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसी के चलते उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र जिले के सभी नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त और 1 सितम्बर को राज्य के विभिन्न जिलों के साथ मंडी जिला भी भारी वर्षा की आशंका वाले क्षेत्रों में शामिल है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक नदियों, नालों और खड्डों के किनारे जाने से बचें, अनावश्यक यात्रा न करें तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 1077 या 01905-226201, 226202, 226203, 226204 पर संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक मशीनरी व राहत दल तैनात हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मौसम की ताज़ा जानकारी और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा