राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : भव्य एवं प्रेरणादायी मॉडल प्रदर्शनी का सफल आयोजन
मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पांगणा विद्यालय में एक भव्य एवं प्रेरणादायी मॉडल प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय देते हुए विज्ञा
आरएए अभियान के दौरान मॉडल प्रदर्शनी।


मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पांगणा विद्यालय में एक भव्य एवं प्रेरणादायी मॉडल प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय देते हुए विज्ञान, गणित एवं अन्य विषयों पर आधारित विविध प्रकार के अभिनव एवं रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विभिन्न प्रयोगों, प्रोजेक्ट्स एवं गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, आधुनिक तकनीक गणितीय अवधारणाएं, सामाजिक मुद्दे, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे अनेक विषयों को सृजनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कुछ विद्यार्थियों ने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवाचारपूर्ण समाधान भी सुझाए।

प्रदर्शनी में विद्यालय के अध्यापकगण, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और नवीन प्रयोगों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना और समस्या-समाधान की क्षमता को विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें नई दिशा, प्रेरणा और अवसर भी प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयोगशील बने रहने और अपनी जिज्ञासा को बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में सहयोग करते रहें। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए एक सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अनोखा अवसर साबित हुई, जिसने उनके मन में विज्ञान और नवाचार के प्रति गहरी रुचि उत्पन्न की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा