राजा अवनींद्र दत्त ने पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास से मनाया 79वां जन्मदिन
राजा अवनींद्र दत्त ने पूजा-पाठ कर मनाया 79वां जन्मदिन
राजा अवनींद्र दत्त ने विधि विधान से किया पुजा- पाठ


उत्तर प्रदेश, 31 अगस्त , जौनपुर(हि.स.)।

राजा जौनपुर कुंवर अवनींद्र दत्त दुबे का 79वां जन्मदिन रविवार को राजा जौनपुर की हवेली में पूरे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजा अवनींद्र दत्त का जन्म 31 अगस्त 1947 में हुआ था। राजा अवनींद्र दत्त जौनपुर राज्य के 12वें राजा हैं।

राजा अवनींद्र दत्त को हवेली पहुंचकर लोगों ने जन्म दिन की बधाई दिया और दीर्घायु होने व सदैव स्वस्थ रहने की मंगल कामना किया। राज महल में आयोजित विशेष समारोह में जनपद के कोने कोने से आए हुए लोगों ने राजा साहब के लंबी उम्र की कामना की और लोगो ने राजा साहब से आशीर्वाद भी लिया । आज सुबह से ही हवेली में तैयारिया शुरू हो गई थी । तरह तरह के व्यंजन बनाए गए । राजा साहब सबसे पहले हवेली स्थित मंदिर में अपने कुल देवी सहित देवी देवताओं की विधि-विधान से पूजा पाठ व हवन किए । राज पुरोहित पंडित जनार्दन मिश्र ने जन्म दिन की वर्षगांठ पर वैदिक विधि विधान से पूजा पाठ कराए। श्री मिश्र ने स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने का आशीर्वाद राजा साहब को दिया । इस अवसर पर शिक्षक, व्यवसायी , अधिवक्ता व स्थानीय लोगों का बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र