Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर के रेलवे रोड, लितानी रोड, बैंक कॉम्प्लेक्स सहित कई बाजारों में जलभराव होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों से बारिश हो रही है। बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। बारिश से धान की फसल को फायदा हुआ है तो कपास की फसल खराब होने का डर किसानों को बन रहा है। खेतों में पानी बारिश के बाद भरा हुआ है। ऐसे में कपास की फसल को नुकसान होने का डर किसानों को है। आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बड़ौदा के ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड पर जलभराव होने से सर्विस रोड से होकर आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पर सड़क में गहरे गड्ढे बनने के बाद जलभराव होने से दिखाई नहीं दे रहे है। यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपमंडल कार्यालय, पुलिस थाना के पास बने सर्विस रोड पर भी जलभराव है। यहां कुछ दिन पहले हुई बारिश के पानी की निकासी नहीं हुई थी। रविवार को हुई बारिश के बाद फिर से जलभराव हो गया।
जलभराव होने से दुकानदारों के साथ-साथ यहां स्थित मकानों में रहने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के रेलवे रोड पर हरियाली बाजारा, बैंक कॉप्लेक्स रोड पर कई घंटों के बाद पानी की निकासी हुई। सुनील, राजेंद्र, मनोज ने कहा कि बारिश कुछ दिनों से लगातार हो रही है। पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई-कई घंटे जलभराव होने के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई है। पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध बारिश के मौसम से पहले होना चाहिए। सबसे अधिक परेशानी रेलवे रोड पर होती है।
किसान राजमल, सूरजभान ने कहा कि कई दिनों से बारिश होने के बाद कपास की फसल को नुकसान होने का डर बना हुआ है। अभी तक धान की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है। आने वाले दिनों में बारिश ऐसे ही होती है तो धान की फसल को भी नुकसान होने का डर होगा। जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ सुनीता देवी ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी को लेकर एसटीपी पर लगातार मोटर चलाई गई है। पानी की निकासी निरंतर होती है। बारिश अधिक होने के चलते निकासी में कुछ समय लग जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा