रेवाड़ीः युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में करें संचारः रामचंद्र जांगड़ा
-राज्यसभा सांसद ने साइक्लोथॉन को किया रवाना रेवाड़ी, 31 अगस्त (हि.स.)। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर से रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली के विधायक अ
साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखा रवाना करते राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा।


-राज्यसभा सांसद ने साइक्लोथॉन को किया रवाना

रेवाड़ी, 31 अगस्त (हि.स.)। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर से रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली के विधायक अनिल यादव व उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मेजर ध्यान चंद के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा का संचार सही दिशा में करने के लिए प्रेरित किया। साइक्लोथॉन की अगुवाई रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की।

राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से शुरू किया गया खेल उत्सव सडक़ों पर गुजरते हुए हर युवा व आमजन को प्रेरणा देगा और खेलों के प्रति प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ऐसे खिलाड़ी थे जब वे खेलते थे तो पूरी दुनिया पूछती थी यह खिलाड़ी किस देश से है। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा खेल की तरफ ध्यान देकर अगर संकल्प ले तो वह युवा अपनी मेहनत से प्रतिभा दिखाकर मेजर ध्यानचंद जैसा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश भर में एक घंटा खेल के मैदान में थीम के तहत तीन दिवसीय फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक गतिविधि के प्रति जागरूक करना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि स्वच्छता युक्त वातावरण में नशा मुक्त रेवाड़ी बनाने में सभी मिलकर आगे बढ़ें। उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला