लंका में 2 करोड़ मूल्य के पोस्ता का बीज जब्त
होजाई (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। लंका में बड़ी मात्रा में देश में निषिद्ध पोस्ता के बीज (दाना) जब्त किया गया। लंका के बामुनगांव स्थित एक चावल मिल से पोस्ता का दाना जब्त किया गया। रविवार को खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय कस्टम विभाग के अभियान में पोस्
लंका में 2 करोड़ मूल्य के पोस्ता का बीज जब्त


होजाई (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। लंका में बड़ी मात्रा में देश में निषिद्ध पोस्ता के बीज (दाना) जब्त किया गया। लंका के बामुनगांव स्थित एक चावल मिल से पोस्ता का दाना जब्त किया गया।

रविवार को खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय कस्टम विभाग के अभियान में पोस्ता के बीज को जब्त किया गया। जब्त किए गए पोस्ता बीज की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। पोस्ता के बीज को चाय के पैकेट में भरकर म्यांमार से दिल्ली भेजा जा रहा था। हालांकि, इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कस्टम विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय