Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बिहार में वोट अधिकार यात्रा घुसपैठियों को खुश करने के लिए है। उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि राजनीतिक रूप से सबसे मुखर और जागरूक बिहार में वोट अधिकार यात्रा इस राज्य के मूल लोगों को चिढ़ाने के सिवा कुछ नहीं है। यह कथित यात्रा केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए है।
ऐसे तत्वों के बल पर ही कांग्रेस, सपा और राजद अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रहे है। अपने परिवारवादी राजनीति के 'नए दौर' में सपा बहादुर अखिलेश यादव, पंजा बहादुर राहुल गांधी और लालटेन के लाल तेजस्वी यादव की तिकड़ी अपने को उन विध्वंसक तत्वों का सबसे बड़ा 'लंबरदार' समझती है। ऐसे तत्वों को बढ़ाने के कारण ही उनकी यात्रा के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को गाली देने का दुस्साहस किया गया। इसका बदला बिहार की जागरूक जनता आने वाले विधानसभा में ज़रूर लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन