मंदसौरः साफ- सफाई के प्रति लोगों में आई जागरूकता - विधायक जैन
मंदसौर, 31 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान ने रविवार को अपने 60 वें दिन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया। इस अवसर पर विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना योद्धाओं ने व आम नागरिकों ने मिलकर नदी किनारे रविवार को भी
साफ - सफाई के प्रति लोगों में आई जागरूकता - विधायक श्री विपिन जैन


मंदसौर, 31 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान ने रविवार को अपने 60 वें दिन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया। इस अवसर पर विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना योद्धाओं ने व आम नागरिकों ने मिलकर नदी किनारे रविवार को भी निरंतर सफाई अभियान चला। इस दौरान श्रमदानियों ने शिवना नदी किनारे कोर्ट रोड की तरफ 2 ट्रॉली प्लास्टिक कचरा,गाजर घांस निकाली।

मंदसौर विधायक विपिन जैन के आह्वान पर एक1 मई से निरंतर चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में रविवार को श्रमदानियों ने शिवना नदी के किनारे से लोगों द्वारा फेंके गए प्लास्टिक थैलियो का कचरा, गाजर घांस की 2 ट्रॉली निकाली। इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक जैन ने कहा कि शिवना शुद्धिकरण का यह अभियान लगातार 49 दिन चला और उसके बाद प्रति रविवार को यह अभियान निरंतर चल रहा है आज इस अभियान को 60 दिन हो गए हैं। शिवना प्रदूषण मुक्ति अभियान में स्थानीय लोगों युवाओं और महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली है। सामाजिक लोगों ने भी उत्साह के साथ सफाई अभियान में सहयोग दिया। जैन ने कहा कि इस शिवना शुद्धिकरण अभियान में अभी तक 20 हजार से अधिक लोग यहां श्रमदान कर चुके हैं । इससे यह पता चलता है कि लोगों में साफ सफाई के मामले में लोगों में जागरूकता आई है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया