पंडोह-सरोआ सड़क फिर से धंसी, विभाग बहाली के कार्य में जुटा
मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के पंडोह-कांढा सड़क का तांदी जीरो प्वाइंट के पास धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। अब आलम ये है कि यहां सड़क के बार-बार धंसने से इसे यातायात के लिए बहाल रख पाना चुनौती बनता जा रहा है। शनिवार को यहां 5 से 6 फीट पत्थर और
पंडोह-कांढा सड़क को बहाल करने में जुटी मशीनरी।


मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के पंडोह-कांढा सड़क का तांदी जीरो प्वाइंट के पास धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। अब आलम ये है कि यहां सड़क के बार-बार धंसने से इसे यातायात के लिए बहाल रख पाना चुनौती बनता जा रहा है। शनिवार को यहां 5 से 6 फीट पत्थर और मिट्टी डालकर धंसी हुई सड़क को दुरूस्त किया गया था, लेकिन रविवार को फिर से हुई बारिश के कारण यहां सड़क और धंस गई। सड़क इतनी ज्यादा धंस गई है कि उसे पुराने स्तर पर बहाल करने के लिए मिट्टी और पत्थर भरे जा रहे हैं। इस खस्ताहाल सड़क ने न केवल स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि क्षेत्र के आपातकालीन सेवाओं, स्कूली बच्चों और व्यापारिक गतिविधियों पर भी गहरा असर डाला है।

बारिश के चलते सड़क पर हर दिन दलदल जैसी स्थिति बन रही है, जहां दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक फंस जाते हैं। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और कर्मचारी रोजाना मुरम्मत के प्रयास कर रहे है, लेकिन बारिश की लगातार मार के चलते कोई स्थायी सुधार नजर नहीं आ रहा। बता दें कि यह सड़क कई गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ती है, जिसमें सरोआ, बाड़ा, कांडा, अनाह, तांदी आदि शामिल हैं। स्थानीय लोगों और टैक्सी यूनियन ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क का स्थायी समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

इधर, लोक निर्माण विभाग बगस्याड के सहायक अभियंता योगेश का कहना है कि भारी बारिश के चलते इस जगह पहाड़ी खिसकने के कारण सड़क में धंसाव हो रहा है। पहले भी मुरम्मत की गई लेकिन रविवार को सड़क फिर से धंस गई। विभाग की मशीनरी और कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और सड़क बहाली के कार्य को लगातार जारी रखने का कार्य किया जा रहा है। मौसम साफ होने पर यहां सुरक्षा दीवार लगाकर स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा