Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 31 अगस्त (हि.स.): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 125वें एपिसोड में बाढ़ और भारी बारिश जैसी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद खेल के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर की सराहना की। पीएम
मोदी ने पुलवामा के पहले डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट और श्रीनगर की डल झील में ऐतिहासिक जल क्रीड़ा महोत्सव को इस क्षेत्र में एथलेटिक्स के प्रति बढ़ते उत्साह का ज्वलंत उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रॉयल प्रीमियर लीग (आरपीएल) और देश के पहले खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव ने कश्मीर को राष्ट्रीय खेल जगत की सुर्खियों में ला दिया है। टूर्नामेंट को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि हज़ारों लोग, खासकर युवा पुलवामा में दूधिया रोशनी में क्रिकेट का आनंद ले रहे थे, जो देखने लायक नज़ारा था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले तक यह असंभव था, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर समेत पूरा देश बदल रहा है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने डल झील में आयोजित जल क्रीड़ा महोत्सव की भी सराहना की, जहां देश भर के 800 से अधिक एथलीटों ने पुरुषों और महिलाओं की लगभग समान भागीदारी के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। मध्य प्रदेश पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा। लगभग दो दर्जन टीमों वाली रॉयल प्रीमियर लीग कई हफ़्तों तक चलेगी, जिसका ग्रैंड फ़िनाले भी दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह