अधिकारी जन समस्याओं की न करें अनदेखी : पर्यटन मंत्री
फिरोजाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को अपने आवास पर जनपद के सुदूर क्षेत्र से आए जन समाज की समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनमें से कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान किया। इन समस्याओं में ज्यादातर वह समस्याएं थी जो
जनसुनवाई करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह


फिरोजाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को अपने आवास पर जनपद के सुदूर क्षेत्र से आए जन समाज की समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनमें से कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान किया। इन समस्याओं में ज्यादातर वह समस्याएं थी जो व्यक्ति के रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी हुई है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी जन समस्याओं की अनदेखी न करें। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। ग्राम नगला चूड़ा मौजा चंद्रवार की रहने वाली राम स्नेही ने पर्यटन मंत्री से निवेदन किया कि उनके खेत गाटा संख्या 1504 एवं रकवा 3.457 हेक्टेयर पर भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस शिकायत पर पर्यटन मंत्री ने उप जिलाधिकारी सदर को जांच करने के आदेश दिए। इसके अलावा एक शिकायतकर्ता हरिओम शिवहरे ने पर्यटन मंत्री से शिकायत की कि बेटी पूनम गुप्ता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा जनपद की रामबाग शाखा में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत है, उसका स्थानांतरण गाजियाबाद में कर दिया जाए। जिस पर पर्यटन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद की जाएगी। इसी तरह नीरज देवी जो नसीरपुर की रहने वाली थी उन्होंने पर्यटन मंत्री से शिकायत की कि उसके पति द्वारा छोड़ी गई एलआईसी की धनराशि एलआईसी एजेंट, बैंक मैनेजर, एलआईसी ऑफिस के कर्मचारियों के साजिश के तहत मिल नहीं पा रही है, पर्यटन मंत्री ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि उसकी हर संभव सहायता की जाएगी। इस तरह पर्यटन मंत्री के समक्ष राजस्व, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई से अनेक मामले आए। जिनके निस्तारण के लिए पर्यटन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सिरसागंज, एएलसी, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़