Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोकराझार (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। आगामी बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव से पहले यूपीपीएल दल में अंदरूनी कलह दिखाई देने लगी है। पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट न मिलने के कारण यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोडो के ओएसडी संग्राम ब्रह्म ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रमोद बोडो के नेतृत्व वाले यूपीपीएल दल द्वारा दूसरे चरण की प्रत्याशियों की सूची जारी करने के तुरंत बाद ही संग्राम ब्रह्म ने अपने चिरांग द्वार ब्लॉक यूपीपीएल अध्यक्ष सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। संग्रांम ब्रह्म के समर्थकों ने यूपीपीएल का झंडा जलाकर प्रमोद बोडो के खिलाफ तीव्र विरोध दर्ज कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा