नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरसाईतपुर इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। बरसाईतपुर निवासी अजीत कुमार घर
थाना कल्याणपुर की फ़ाइल फ़ोटो


कानपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरसाईतपुर इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

बरसाईतपुर निवासी अजीत कुमार घर से कुछ दूरी पर एक छोटा सा रेस्टोरेंट चलाते है। तीन महीने पहले कानपुर देहात के अकबरपुर की रहने वाली राधा (30) के साथ उनका प्रेम विवाह हुआ था। ससुरालियों परिजनों के मुताबिक कुछ दिनों से राधा का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। इसके अलावा वह गर्भवती भी थी। शनिवार को अचानक उसे चक्कर आया और वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचकर विलाप करने लगे। हालांकि उन्हें अपनी बेटी की मौत का इस कदर सदमा लगा है कि वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।

कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत की वजह बीमारी लग रही है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप