Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 31 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने की दिशा में नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा निरंतर सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में 31 अगस्त को “वूमेन फार ट्री” योजना के तहत मुजगहन स्थित एसटीपी प्लांट परिसर एवं सोरिद डिपो पारा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिया गोयल, सभापति कौशिल्या देवांगन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण एवं निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए तथा उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।महापौर रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि केवल पौधारोपण ही नहीं बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी सभी को मिलकर निभानी होगी।
एमआईसी. सदस्यों एवं पार्षदों ने भी इस पहल की सराहना की और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरणीय अभियानों को समाजहित में महत्वपूर्ण बताया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया। नगर निगम धमतरी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल शहर में हरियाली बढ़ेगी बल्कि नागरिकों में भी स्वच्छ, हरित और स्वस्थ्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संचार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा