Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर बहियार स्थित नदी में डूबने से रविवार को चरवाहे की मौत हो गई।
चरवाहा नदी से मवेशी निकाल रहा था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को किसी तरह नदी से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान स्वर्गीय लखन मंडल के पुत्र गुरु चरण मंडल (70) के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक मवेशी को चारा खिलाने के लिए बहियार लेकर गया था। इसी दौरान मवेशी नदी में चला गया। इसके बाद मृतक नदी में कूदकर मवेशी को निकालने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह डूब गए। आसपास के चरवाहों ने घटना के बाद इसकी जानकारी परिजन को दी। सूचना के बाद घर वाले मौके पर पहुंचे। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भतीजे सुदीन मंडल ने बताया कि मृतक मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करते थे। जानवर चराने के लिए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर