नारनौलः ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत
नारनाैल, 31 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में डीएफएससी कॉरिडोर लाइन पर शनिवार रात को एक महिला और उसकी छह साल की बेटी के शव पड़े मिले। मृतक महिला की पहचान रेवाड़ी के गोकलगढ़ की रहने वाली 25 वर्षीय सुमन देवी पत्नी राकेश के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची नारनौल र
नारनौलः ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत


नारनाैल, 31 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में डीएफएससी कॉरिडोर लाइन पर शनिवार रात को एक महिला और उसकी छह साल की बेटी के शव पड़े मिले। मृतक महिला की पहचान रेवाड़ी के गोकलगढ़ की रहने वाली 25 वर्षीय सुमन देवी पत्नी राकेश के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची नारनौल रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रेलवे चौकी नारनौल प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें डीएफएससी कॉरिडोर लाइन से मैसेज मिला कि एक महिला और एक बच्चे का मालगाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। यह एक्सीडेंट रेवाड़ी के पाली गांव के नजदीक पुल पर हुआ है। सूचना के आधार पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला और एक बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। कैलाशचंद ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना देकर रेवाड़ी से थाना प्रबंधक और सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया।

टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इसके साथ ही दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक थैला मिला जिसमें कुछ कागजात थे। नारनौल प्रभारी के अनुसार आधार कार्ड से महिला की पहचान रेवाड़ी के गोकलगढ़ की रहने वाली 25 वर्षीय सुमन देवी पत्नी राकेश के रूप में हुई। इसके बाद फोन कर परिजनों को बुलाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा हुआ है। जबकि सूचना पर राजस्थान के अलवर से पहुंचे महिला के मायका पक्ष के लोगों ने इस पर संदेह जताया है। रेलवे चौकी नारनौल प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि अभी मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला