नारनौल में ‘खेल युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’ थीम पर साइक्लोथाॅन आयोजित
-विधायक ओमप्रकाश यादव व कंवर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नारनाैल, 31 अगस्त (हि.स.)। नशे के ख़िलाफ़ एकजुटता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ की ओर से रविवार को भव्य साइक्लोथाॅन रैली का आयोजन किया गय
साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक ओमप्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव।


-विधायक ओमप्रकाश यादव व कंवर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नारनाैल, 31 अगस्त (हि.स.)। नशे के ख़िलाफ़ एकजुटता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ की ओर से रविवार को भव्य साइक्लोथाॅन रैली का आयोजन किया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने लघु सचिवालय से इस साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जोश और उत्साह से लबरेज युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

‘खेल युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’ थीम के साथ यह साइक्लोथाॅन लघु सचिवालय से शुरू होकर महावीर चौक, बस स्टैंड, गौशाला रोड, पुलिस लाइन, जैन भवन से वापस महावीर चौक होते हुए लघु सचिवालय में समाप्त हुई। इस रैली में सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्था, पुलिस तथा विभिन्न सरकारी विभागों ने भाग लिया। इस रैली का शहर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।

पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि नशे की इस बुराई के खिलाफ हम सबको एकजुटता से लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान को हरियाणा प्रदेश ने तेज गति से आगे बढ़ाया है।

महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि युवा शक्ति मिलकर इस बुराई के खिलाफ संगठित हो जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार नशे के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है। हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे। इस दौरान हरियाणा रेडक्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने भी नशे के खिलाफ इस जंग में रेडक्रॉस की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर नगराधीश डॉ मंगलसेन, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू तथा डॉ एसपी सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला