Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 31 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के नारनौल के हमीदपुर गांव में शनिवार शाम को एक युवक की हमीदपुर बांध में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, गांव हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय बीरेंद्र सिंह गांव में ही रहता था और खेतीबाड़ी करता था। वह शनिवार को अपने घर के पशुओं को लेकर उन्हें चराने निकला था। इस दौरान पशु तो वापस घर लौट आए, लेकिन बीरेंद्र सिंह घर नहीं लौटा। इस पर परिवार के लोगों को चिंता हुई तथा उन्होंने पूछताछ शुरू की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। बीरेंद्र के वापस नहीं आने पर परिजनों ने बांध एवं आसपास भी उसकी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। शनिवार शाम को हमीदपुर बांध के पानी में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसके बाद उसकी पहचान बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक दो बच्चों का पिता था। बड़ा लड़का पांचवीं व दूसरा लड़का तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला