Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 31अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के भाजपा दक्षिण जिले में भाजपाइयों ने अपने-अपने बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को सुना। एनसीसी कैडेट्स के साथ श्याम नगर मंडल के शक्ति केंद्र मुक्तेश्वरी इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 213 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना गया। कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष दक्षिण व एमएलसी अरुण पाठक ने नेशनल कैडेट्स कॉप ( एनसीसी ) में प्रतिभाग करने वाले पचास बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। यह जानकारी रविवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने दी।
भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट हमारे राष्ट्र की युवा शक्ति का सशक्त प्रतीक हैं। अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा की जो भावना एनसीसी से जुड़कर विकसित होती है, वही भविष्य में उन्हें आदर्श नागरिक बनाती है। आज इन कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। यह केवल एक कागज़ का प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, लगन और देश के प्रति समर्पण का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्र निर्माण की हर सकारात्मक पहल के साथ खड़ी है और युवाओं को समाज व राष्ट्रहित में आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। मैं सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ जी विश्वास करता हूँ कि वे आने वाले समय में देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए। पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम हमें हर बार समाज और राष्ट्रहित के प्रति नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री मोदी के विचार न केवल हमें प्रेरित करते हैं, बल्कि हमें हमारे दायित्वों का भी स्मरण कराते हैं।
प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, बीएल पांडेय, संजीव बेरी, शिवम मिश्रा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद