Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को मसूरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ सूचना का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और आमजन को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है।
मंत्री गणेश जोशी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 3 नयागांव में रविवार पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री न केवल नई जानकारियां देते हैं, बल्कि समाजहित में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने की ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। मंत्री ने मन की बात कार्यक्रम को देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और इससे प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, ज्योति कोटिया, राजेन्द्र कण्डवाल, कर्नल चौना, महेन्द्र नेगी, बूथ कमेटी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार