Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 31 अगस्त (हि.स.)। जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत ददौरा की एक महिला ने त्रिलोकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला का शव पड़ा देखा। शव की हालत छत-विक्षत थी। महिला ने तत्काल इसकी सूचना रामनगर थाने की पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, उपनिरीक्षक शत्रुघ्न पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर शव मिलने की खबर से क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान उर्मिला (उम्र 60 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय जगजीवन, निवासी ग्राम ददौरा, थाना रामनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का शव त्रिलोकपुर रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी।
कोतवाल अनिल पांडे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से मामले की पूरी जांच की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी