Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 31 अगस्त (हि.स.)। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और खेल व युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसडीएम पवन कुमार बारिया, खेल अधिकारी ओ पी हारोड, और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित योगेश मालवीय विशेष अतिथि थे। स्पर्धा संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि अपने उद्बोधन में सांसद अनिल फिरोजिया ने कहाकि आनेवाले समय में टेबल टेनिस की सांसद ट्राफी करवाएंगे। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव एवं स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सतीश मेहता, संस्था अध्यक्ष एसपी झा, एसके वशिष्ठ, लक्ष्य बड़ोदिया, अंकुर जैन और मेघा सरवटे उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल