चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल
रायगढ़ 31 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयाेजित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप विशेष रूप से शामिल हुए। सांसद कश्यप ने बीती देर शाम गणेश पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत
बस्तर सांसद महेंद्र कश्यप चक्रधर समारोह में शामिल हुए


रायगढ़ 31 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयाेजित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप विशेष रूप से शामिल हुए। सांसद कश्यप ने बीती देर शाम गणेश पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से आए प्रतिभागी कलाकारों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह की शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए सांसद कश्यप ने कहा कि चक्रधर समारोह केवल रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और पहचान है। उन्होंने इसे कला, संगीत और नृत्य साधना का अद्भुत संगम बताते हुए आयोजकों की सराहना की। इस अवसर पर सांसद ने दर्शकदीर्घा में बैठकर शास्त्रीय संगीत, नृत्य और लोक कलाओं की प्रस्तुतियों का रसपान किया तथा समारोह के 40वें वर्षगांठ पर कलाकारों और दर्शकों को शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान