Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटवा प्रखंड के अलग अलग तीन जगह पर हुई वज्रपात
पूर्वी चंपारण,31 अगस्त (हि.स.)। जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोग घायल हो गए ।एक घटना में मच्छरगवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 रोहुआ खास में बच्चू साह के एस्बेस्टस के घर के ऊपर आसमानी बिजली गिरने से बच्चा समेत सात लोग घायल हो गए ।
घायलों में 28 वर्षीय रोशनी देवी, 25 वर्षीय मनीषा कुमारी ,18 वर्षीय अमरजीत दास, 6 वर्षीय साजन कुमार ,5 वर्षीय ऋषि कुमार शामिल है सूचना पर पहुंची 112 टीम के पदाधिकारी बैरिस्टर सिंह ने सरकारी एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल भिजवाया । वहीं दूसरी घटना कल्याणपुर वृत वार्ड नंबर 10 में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया है ,घायल महिला 25 वर्षीय मीनू देवी पति नितेश राम ,2 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार बताया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली घर के ऊपर गिरा , जिसमे दस इंच का दीवार दरक गया। जिसके ईंट टुकड़े टुकड़े होकर बिखर गये। घर में लगे बिजली के वायर भी जलकर झुलस गया। वहीं पीड़िता के पड़ोसी के घर पर भी इसका असर हुआ है। घटना वाले दोनों घर का छत एस्बेस्टस का है शुक्र है की दोनों परिवार के लोगों के साथ कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। सूचना पर पहुंच कर डायल 112 टीम के अधिकारी बालिस्टर सिंह और चालक रूबास यादव द्वारा घायल को कोटवा पीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया ।
तीसरी घटना कोटवा पछियारी टोला की है जहा अचानक हुई बज्रपात से एक भैंस का बछड़ा झुलस गया और उसकी मौत हो गई।सीओ मोनिका आनंद ने घटना पर अफसोस जताते हुए बताया है कि बज्रपात की सूचना प्राप्त हुई है कई लोग जख्मी है,कर्मचारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलते ही अग्रतर कारवाई की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार