Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 31 अगस्त (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर बीते 24 घंटे में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है और कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इंफाल वेस्ट जिले के पटसोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगैरांगबाम और लोंगा कोईरेग गांवों को जोड़ने वाली सड़क से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए। इनमें 7.62 मिमी एसएलआर, एक आईएनएसएएस राइफल, मैगजीन सहित संशोधित .303 राइफल, चार देसी बोल्ट एक्शन राइफल, चार पिस्तौल, कई खाली मैगजीन, मोनोकुलर नाइट विजन, .303 कारतूस, अन्य कारतूस और दो बाओफेंग हैंडसेट शामिल हैं।
इसी दिन इंफाल ईस्ट जिले के सगोलमांग थाना क्षेत्र के कांगबा मारू हिल रेंज में की गई कार्रवाई में भी दो डीबीबीएल गन, 9 मिमी पिस्तौल, .32 पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, दो पंपी गन, दर्जनों कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, मोटरोला सेट, दो बाओफेंग हैंडसेट (चार्जर सहित) और एक गोला-बारूद का बॉक्स बरामद हुआ।
वहीं, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने पीआरईपीएक (पीआरओ) का सक्रिय कैडर कोंजेगबम बिजेन सिंह उर्फ कोरो (41) को पकड़ा। अगले दिन इंफाल वेस्ट जिले के सगैप्रो एफसीआई क्रॉसिंग से एसओआरईपीए संगठन का कार्यकर्ता मैसनाम अभि सिंह उर्फ खोम्बा (40) गिरफ्तार हुआ। उसके पास से संगठन के चार डिमांड लेटर, एक आधार कार्ड, बटुआ और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।
इसी क्रम में तेंगनौपाल जिले के बीपी-86 क्षेत्र से पीएलए संगठन के चार सक्रिय कैडरों को दबोचा गया। इनमें चाबुंगबम नानाओचा मीतेई (21), वैखोम थोई मैतेई (30), निंगथौजम राकेश (25) और टेकचाम नानाओ सिंह (25) शामिल हैं।
इनके अलावा, मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट जिले के सगोलमांग क्षेत्र से आरपीएफ/पीएलए का सक्रिय कैडर लैश्रम संजय सिंह (52) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
सुरक्षाबलों का कहना है कि ये लगातार अभियान राज्य में सक्रिय उग्रवादी संगठनों के हथियार नेटवर्क और वसूली गतिविधियों पर बड़ा प्रहार है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश